Saran News : इंडियन ऑयल ने मांझी में की लेवल-3 आपातकालीन मॉक ड्रिल
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन्स डिवीजन द्वारा शुक्रवार को मांझी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बलेशरा के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, जगतिया में इआर्डिएमपी लेवल-3 आपातकालीन मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया.
दाउदपुर /मांझी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन्स डिवीजन द्वारा शुक्रवार को मांझी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बलेशरा के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, जगतिया में इआर्डिएमपी लेवल-3 आपातकालीन मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया. इंडियन ऑयल का पाइपलाइन्स डिवीजन वर्तमान में देशभर में 20 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी पाइपलाइनों का सुरक्षित प्रचालन एवं अनुरक्षण कर रहा है. इन पाइपलाइनों के माध्यम से कच्चा तेल, पेट्रोल, डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पादों का निर्बाध परिवहन सुनिश्चित किया जाता है. विशेष रूप से पटना-मोतिहारी-बैतालपुर पाइपलाइन इस नेटवर्क की एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है, जो न केवल बिहार और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करती है, बल्कि इसी के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल को भी पेट्रोलियम उत्पादों की निरंतर आपूर्ति की जाती है, जो अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा में इंडियन ऑयल की अहम भूमिका को दर्शाता है. इस लेवल-3 मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य पाइपलाइन में रिसाव जैसी किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया, विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय, प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी, रिसाव नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन जैसी प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जांच करना था. अभ्यास के दौरान पटना के डीजीएम नवनीत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए पाइपलाइन की सामरिक एवं आर्थिक महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह पाइपलाइन देश की ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था की रीढ़ है, अतः इसकी सुरक्षा और संरक्षण में स्थानीय समुदाय की जागरूकता एवं सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है. इस मॉक ड्रिल में सारण जिला प्रशासन, दाउदपुर पुलिस, सारण अग्निशमन सेवा, जिला चिकित्सा विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही म्यूचुअल ऐड, स्थानीय ग्राम प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभायी. इंडियन ऑयल की टीम द्वारा आपातकाल के समय अपनायी जाने वाली सभी मानक प्रक्रियाओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया. समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियानों और मॉक ड्रिल के आयोजन से आपदा प्रबंधन की तैयारियां और अधिक सुदृढ़ होती हैं, जिससे पाइपलाइनों का सुरक्षित और विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित किया जाता है. इस अवसर पर दाउदपुर थाना से नम्रता कुमारी व अन्य पुलिस बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
