Saran News : बाल पर्यवेक्षण गृह के सामने हमेशा जमा रहता है पानी, शहरवासियों की बढ़ी परेशानी

Saran News : नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव और जर्जर सड़कों की समस्या सालों से बनी हुई है और यह समस्या नगर निगम क्षेत्र के उन इलाकों में अधिक गंभीर है जहां अधिकारियों का आना-जाना बहुत कम होता है.

By ALOK KUMAR | July 8, 2025 9:57 PM

छपरा. नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव और जर्जर सड़कों की समस्या सालों से बनी हुई है और यह समस्या नगर निगम क्षेत्र के उन इलाकों में अधिक गंभीर है जहां अधिकारियों का आना-जाना बहुत कम होता है. ऐसे में एक ऐसी जगह है, जो सार्वजनिक दृष्टिकोण में काफी महत्वपूर्ण है और जहां अक्सर जिला सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी और अन्य उच्च अधिकारी आते हैं.

हालांकि, इसी महत्वपूर्ण स्थान के ठीक सामने ही जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे ना केवल बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है, बल्कि यह आसपास के क्षेत्र के लिए भी खतरे का कारण बन सकता है. पर्यवेक्षण गृह के सामने सालों भर जलजमाव रहता है और रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. यह समस्या अधिकारियों की अनदेखी की वजह से निरंतर बनी हुई है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरे का कारण बन सकती है. गंदगी और जलजमाव के कारण बीमारी फैलने का खतरा है, खासकर जब यह स्थान जेल के बाउंड्री के पास है. यदि यहां बीमारी का संक्रमण फैलता है तो यह न केवल पर्यवेक्षण गृह के बच्चों तक सीमित रहेगा, बल्कि जेल के अंदर भी फैल सकता है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.

स्थानीय लोग उठा रहे हैं सवाल

स्थानीय निवासी मुकेश कुमार के अनुसार, यह समस्या कोई नयी नहीं है. 25 सालों से यह समस्या बरकरार है और भारत मिलाप चौक के पास जब से छोटा पार्क बना तब से कचरे की डंपिंग जेल के कोने पर होने लगी. इससे जलजमाव और गंदगी की समस्या और बढ़ गयी. सड़क का निर्माण तीन-चार साल पहले हुआ था, लेकिन यह इतनी जल्दी धराशाही हो गयी. स्थानीय लोग हैरान हैं कि ठेकेदार और नगर निगम के इंजीनियर पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. वहीं भरत मिलाप चौक के पास रहने वाले रमेश राय, दिनेश प्रसाद, अखिलेश गुप्ता, रामनाथ प्रसाद आदि ने बताया कि जलजमाव के ठीक बगल में कचरा डंपिंग की समस्या भी है. इसके कारण पर्यवेक्षन गृह के बच्चों को न केवल दुर्गंध से परेशानी होती है, बल्कि उन्हें खुजली और स्किन डिजीज जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. इससे न केवल बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है, बल्कि पूरे इलाके के स्वास्थ्य पर भी खतरा हो सकता है.

समस्या का सामाधान जल्द करने की मांग

स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि जल्द ही जलजमाव को खत्म करना चाहिए. साथ ही कचरा डंपिंग पोस्ट को यहां से हटाना चाहिए. ताकि गंदगी से बचा जा सके. सड़क निर्माण की फिर से जिम्मेदारी ठेकेदार से ली जानी चाहिए ताकि इसकी गुणवत्ता में सुधार हो और लंबे समय तक टिकाऊ हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है