Saran News : मशरक में 6.13 करोड़ की लागत से बने मॉडल थाने का उद्घाटन

मशरक थाना परिसर में बने नवनिर्मित मॉडल थाने का उद्घाटन बुधवार को एसपी कुमार आशीष ने किया. आचार्य टुन्ना बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 11, 2025 11:04 PM

मशरक. मशरक थाना परिसर में बने नवनिर्मित मॉडल थाने का उद्घाटन बुधवार को एसपी कुमार आशीष ने किया. आचार्य टुन्ना बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार शाहा, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. उद्घाटन से पूर्व नये भवन में वैदिक विधि से पूजा-पाठ हुआ. यजमान के रूप में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन शर्मा ने पूजा-अर्चना की. करीब छह करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनाये गये इस मॉडल थाना भवन व सिपाही बैरक का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा किया गया है. तीन मंजिला आधुनिक भवन में इंस्पेक्टर कक्ष, थानाध्यक्ष कक्ष, रिकॉर्ड कक्ष, महिला व पुरुष हाजत, शौचालय, किचन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. उद्घाटन के बाद यह थाना भवन मशरक पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. उद्घाटन के मौके पर प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू, मुखिया अजीत कुमार सिंह, सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह, चन्द्रकेत नारायण सिंह, बीडीसी चुनमुन बाबा, साहेब हुसैन, पुष्पा सिंह, बच्चा लाल साह, दिलीप सिंह, शैलेश कुमार सिंह, प्रशांत सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है