profilePicture

Chapra News : आज से बिना हेलमेट लगाये बाइक लेकर निकले, तो होगी कड़ी कार्रवाई

Chapra News : एसपी डॉ कुमार आशीष ने शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किया है. सारण में पहले से ही पुलिस एक्ट 34 लागू है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:45 PM
an image

छपरा. एसपी डॉ कुमार आशीष ने शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किया है. सारण में पहले से ही पुलिस एक्ट 34 लागू है. आज से इसका सख्ती से पालन कराया जायेगा. इसके तहत अब सभी प्रमुख चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. सोमवार से यदि कोई भी बाइक सवार बिना हेलमेट के घर से निकलेगा तो उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला जायेगा. एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस को इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. छपरा शहर के ब्रम्हपुर से लेकर भिखारी चौक मोड़ के बीच 40 से अधिक ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की गयी है. वहीं शहर के सभी इंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर भी बैरिकेडिंग करा कर वाहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. खासकर जाम वाले स्पॉट को चिन्हित कर वहां ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित निर्देश भी जारी किया गया है. होली भी नजदीक है. ऐसे में शहर के बाजारों व चौक चौराहों पर जाम की समस्या बढ़ेगी. जिससे निबटने के लिए भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.

ओवरटेकिंग व तेज रफ्तार वालों पर कड़ी नजर

एसपी ने बताया कि कई इलाकों से ऐसी सूचना मिलती है कि निर्धारित स्पीड से अधिक में वहां चालक द्वारा गाड़ी चलायी जाती है. खासकर शहरी क्षेत्र के भीड़ वाले इलाके में अक्सर तेज रफ्तार व ओवरटेकिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में तेज रफ्तार व ओवरटेकिंग करने वालों पर भी ट्रैफिक पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शहर से सटे सभी प्रमुख एनएच व एसएच पर भी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी. ट्रैक्टर व ट्रक चालकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. कई ऐसे संवेदनशील इलाके हैं. जहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं. उन जगहों पर भी गति नियंत्रण बोर्ड लगाने तथा निर्धारित सीमा में वाहन चलाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसका सख्ती से पालन कराया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version