Saran News : नगरा सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की हुई समीक्षा

प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा परिसर में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | January 16, 2026 10:38 PM

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा परिसर में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अस्पताल में चल रहे कार्यों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान अस्पताल में मौजूद सुविधाओं, संसाधनों तथा रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी. समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य से जुड़ी जो भी समस्याएं चिन्हित की गयी हैं. उनका यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक के लिए सभी चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया था. बैठक में नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र मोहन, डॉ सौरव कुमार, बीएचएम कनीज फातमा, बीएएम अनिल कुमार, वीबीडीएस सुजीत कुमार, बीएम एंड ई रिंकी कुमार उपस्थित रहे. वहीं रोगी कल्याण समिति के सदस्यों में दीपक कुमार सिंह, शिला देवी, तारा देवी, सरिता मिश्रा,प्रमोद मांझी सहित अन्य सदस्य एवं अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे. समिति के सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और इसके लिए सभी कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है