Saran News : हार्डकोर नक्सली राजू सहनी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव निवासी हार्डकोर नक्सली राजू सहनी उर्फ लंगड़ सहनी को एसटीएफ और पानापुर थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 16, 2025 10:29 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव निवासी हार्डकोर नक्सली राजू सहनी उर्फ लंगड़ सहनी को एसटीएफ और पानापुर थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. राजू सहनी के पिता हरिहर सहनी भी नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे, लेकिन बाद में उन्होंने एसएसबी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. राजू सहनी के खिलाफ हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. पानापुर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि राजू के खिलाफ थाने में कांड संख्या 10/2011, 06/2014 और 49/2015 दर्ज हैं. वह कई वर्षों से फरार था और पुलिस की सक्रियता से आखिरकार गिरफ्त में आया. इसकी सफलता से इलाके में सुरक्षा में मजबूती आयी है.

मशरक जंक्शन पर छह संदिग्ध हिरासत में

मशरक. मशरक जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन के निर्देश पर अवैध रूप से लगेज वैन में यात्रा कर रहे व प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे छह लोगों को हिरासत में लिया गया.

यह कार्रवाई उपनिरीक्षक सरोज कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह और राम उजागीर की टीम ने की. गाड़ी संख्या 55110 के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर सुबह 7:25 बजे लगेज वैन में यात्रा कर रहे तीन व्यक्तियों राकेश राम (सिधवलिया, गोपालगंज), विक्की कुमार (इसुआपुर, छपरा) और कृष्णा साह (चरिहरा, मशरक) को गिरफ्तार किया गया.

वहीं, प्लेटफॉर्म पर अनधिकृत रूप से घूमते हुए तीन अन्य व्यक्ति रविंद्र कुमार (रसौली, पानापुर), दीपक कुमार (पोखरेरा, तरैया) और अनूप कुमार (बेला, इसुआपुर) को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है