saran news : इसुआपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हलवाई की मौत
saran news : बाजार भिट्ठी गांव में मटकोर का खाना बनाकर लौटने के दौरान हुआ हादसा
saran news : इसुआपुर. थाना क्षेत्र के दरवां गांव के राजेंद्र साह का 24 वर्षीय अविवाहित पुत्र रिंकू कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. रिंकू कुमार हलवाई का काम करता था तथा शादी विवाह में खाना बनाता था. परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम बनियापुर थाना क्षेत्र के बाजार भिट्ठी गांव में मटकोर का खाना बनाकर कर देर रात अपने एक सहयोगी डटरा पुरसौली गांव के राकेश कुमार के साथ एक ही बाइक से घर आ रहा था कि बाजार भिट्ठी के समीप भकुरा भिट्ठी रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. बनियापुर थाने की मदद से उसे सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, राकेश कुमार का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. मृतक नौ भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते परिवार की जिम्मेदारी इसी पर थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के पिता राजेंद्र साह भी वर्षों से हलवाई का काम करते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. किसी प्रकार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मृतक की एक अविवाहित बहन भी है, जिसकी शादी की जिम्मेदारी भी रिंकू पर ही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
