Saran News : औलिया बाबा की दरगाह पर भव्य कव्वाली मुकाबला

परसा स्थित चेतन परसा औलिया बाबा की दरगाह शरीफ पर मंगलवार की रात भव्य कव्वाली मुकाबले का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मो. करमुल्लाह के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 30, 2025 9:53 PM

परसा. परसा स्थित चेतन परसा औलिया बाबा की दरगाह शरीफ पर मंगलवार की रात भव्य कव्वाली मुकाबले का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मो. करमुल्लाह के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस मुकाबले में महिला और पुरुष कव्वालों के बीच सूफियाना अंदाज में कव्वाली का शानदार संग्राम देखने को मिला, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन परसा प्रमुख सविता देवी और मुख्य पार्षद आयशा खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद कमेटी द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और फूलमालाओं से किया गया. प्रमुख सविता देवी ने कहा कि औलिया बाबा की दरगाह एक आस्था का केंद्र है, जहां दूर-दराज़ से लोग मन्नतें मांगने आते हैं और उनकी मुरादें पूरी होती हैं. उन्होंने देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ भी मांगी. मुख्य पार्षद आयशा खातून ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दरगाह पर श्रद्धा और भक्ति के साथ कव्वाली मुकाबले का आयोजन किया गया. इस बार कार्यक्रम की विशेषता रही देशभर से आमंत्रित कव्वालों की प्रस्तुतियां. उत्तर प्रदेश की मशहूर कव्वाल शब्बा रंगीली ने देशभक्ति से ओतप्रोत कव्वालियां पेश कीं, वहीं पश्चिम बंगाल से आये परवेज रंगीला ने सांप्रदायिक सौहार्द पर आधारित रचनाएं सुनायीं. पूरी रात श्रद्धालु सूफियाना संगीत में झूमते रहे. कार्यक्रम में जयराम दास, मो. सलीम अंसारी, मनोज दास, जलालुद्दीन, असगर अली, मुन्ना चौबे, सुनील कुमार, सत्येंद्र राय समेत हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है