Saran News : सोना व्यवसायी की लूटपाट पर स्वर्णकार संघ ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

Saran News : सोमवार के दिन सोना चांदी की व्यवसायी को गोली मारकर हुई लूट को लेकर पीड़ित व्यवसायी रविंद्र प्रसाद से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नगर निकाय प्रकोष्ठ के राखी गुप्ता व पति वरुण गुप्ता ने पीड़ित से मिलकर घटना की कड़ी निंदा की.

By ALOK KUMAR | May 27, 2025 10:03 PM

एकमा. सोमवार के दिन सोना चांदी की व्यवसायी को गोली मारकर हुई लूट को लेकर पीड़ित व्यवसायी रविंद्र प्रसाद से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नगर निकाय प्रकोष्ठ के राखी गुप्ता व पति वरुण गुप्ता ने पीड़ित से मिलकर घटना की कड़ी निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोमवार के दिन छपरा स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में एकमा की हुई घटना को लेकर एक बैठक कर सारण एसपी को एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें कहा गया है कि अगर 72 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी नहीं हुई तो हम लोग पहले पूर्ण रूप से जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर विरोध करेंगे. इसके पश्चात पूरे बिहार में चरण वध तरीके से बंद रखेंगे. इस दौरान जन सुराज नेता ललित तिवारी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हम आप लोगों के साथ खड़े हैं. इस मौके पर रविंद्र प्रसाद, अनिल वर्मा, अजय ब्याहुत, परमेश्वर वर्मा, अखिलेश गुप्ता, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है