पांच प्रखंडों में बनेंगे आधुनिक गैस आधारित शवदाह गृह
जिले के पांच प्रखंडों के नदी के किनारे गैस आधारित शव दाह गृह बनेंगे. इसे लेकर पहल शुरू कर दी गयी है.
छपरा. जिले के पांच प्रखंडों के नदी के किनारे गैस आधारित शव दाह गृह बनेंगे. इसे लेकर पहल शुरू कर दी गयी है. शनिवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा ने गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण के लिए गंगा या सरयू नदी से सटे प्रखंडों में मसलन सदर, रिविलगंज, मांझी, दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंड में नदी के किनारे एक एकड़ भूमि चिन्हित करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी. एसडीएम, डीसीएलआर और अन्य अधिकारियों को मिले आदेश, समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण हेतु अविलंब पांच प्रखंडों में नदी के किनारे एक एकड़ की भूमि का चयन कर प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजें, ताकि शवदाह गृह का निर्माण यथाशीघ्र प्रारंभ किया जा सके. अपर समाहर्ता, राजस्व एवं प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व को संदर्भित कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
