Saran News : चार महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही पर वेतन रोकने के साथ हुई विभागीय कार्रवाई

Saran News : एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | July 19, 2025 9:10 PM

छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता और ड्यूटी के प्रति सजगता की जांच की गयी. निरीक्षण में चार महिला पुलिसकर्मियों सिपाही प्रीति कुमारी, बीएसएपी अनु कुमारी, बीएसएपी दीपाली साह और बीएसएपी बिंदु कुमारी को ड्यूटी के प्रति लापरवाह और निष्क्रिय पाया गया. साथ ही, ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण करने के लिए उन्हें पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया. एसएसपी ने चारों महिला कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है