Saran News : पुलिस पर हमला करने के मामले में चार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
Saran News : परसा थाना क्षेत्र में 18 मार्च 2024 को पुलिस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
परसा. परसा थाना क्षेत्र में 18 मार्च 2024 को पुलिस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात की गयी, जब पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के खोजौली गांव निवासी स्व जगदीश नारायण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह, भगेरन सिंह के पुत्र रणधीर कुमार सिंह, भगवान मांझी के पुत्र बमबम सिंह उर्फ उदय चन्द्रे कुमार और जितवारपुर गांव निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है.
विदित हो कि 18 मार्च को परसा थाना क्षेत्र में बिजली मिस्त्री जयलाल सिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परसा दरोगा राय चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और वरीय अधिकारी की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार जब पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, तो भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस पर ईंट-पत्थर तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे और सड़क पर चल रहे वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
