Saran News : अनवल समेत चार पंचायतों में सरकार व विवाह भवन का शिलान्यास
प्रखंड के अनवल, विशुनपुरा, संवरी और कुमना पंचायतों में रविवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पंचायत सरकार भवन और विवाह भवन का शिलान्यास किया.
जलालपुर. प्रखंड के अनवल, विशुनपुरा, संवरी और कुमना पंचायतों में रविवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पंचायत सरकार भवन और विवाह भवन का शिलान्यास किया. अनवल, विशुनपुरा और संवरी पंचायतों में 2.55 करोड़ रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन और 50 लाख रुपये की लागत से विवाह भवन का निर्माण होगा. वहीं कुमना पंचायत में 50 लाख रुपये की लागत से केवल विवाह भवन का निर्माण प्रस्तावित है. सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से अब ग्रामीणों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, वृद्धा और विधवा पेंशन जैसी सेवाओं के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय लूट-खसोट होती थी, जबकि आज की सरकार विकास के रास्ते पर काम कर रही है. गरीब परिवारों के लिए विवाह भवन एक बड़ी राहत होगा, जिससे अब बेटियों की शादियों के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इस मौके पर बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, हरिमोहन उर्फ गुड्डू सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, अमरजीत सिंह, मनोज पांडे, कुमना मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जेई ओमप्रकाश कुमार, पंचायत सचिव नागेंद्र राम, कार्यपालक सहायक अजय कुमार प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुशवाहा उर्फ वीरेन, पुनदेव प्रसाद, रवींद्र कुशवाहा, प्रिंस कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कुमना पंचायत में रविवार को विवाह भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विवाद खड़ा हो गया. शिलान्यास के लिए चयनित भूमि को लेकर ग्रामीणों ने मंच के सामने पहुंचकर जोरदार विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि जिस जगह विवाह भवन का निर्माण प्रस्तावित है, वह प्राचीन शिव मंदिर की धरोहर है और यहां हर साल महाशिवरात्रि पर विशाल मेला आयोजित होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक आस्था से जुड़ी इस भूमि पर विवाह भवन का निर्माण किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. ग्रामीणों के विरोध से शिलान्यास कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, तब जाकर स्थिति शांत हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
