saran news. पांच दुकानों का ताला तोड़कर हजारों के सामान की चोरी
कोंध भगवानपुर बाजार का मामला, इससे पहले भी 13 दिसंबर की रात चोरों ने इसी बाजार में सुशील कुमार सिंह की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी
पानापुर. सोमवार की रात चोरों ने कोंध भगवानपुर बाजार स्थित गुमटीनुमा पांच दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई, जब पीड़ित दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे. टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए. चोरों ने कोंध गांव निवासी सोनू शर्मा की मोटर वर्कशॉप, परमात्मा साह की अंडा दुकान, दुर्गा साह की खैनी दुकान, रामचंद्र साह के गुमटीनुमा जनरल स्टोर तथा भोरहा गांव निवासी सुनील सिंह की दुकान को निशाना बनाया. चोर नकदी के अलावा मोबाइल, वाहन की बैटरी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान उठा ले गए. एक साथ पांच दुकानों में हुई चोरी की घटना से बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल है. दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले भी 13 दिसंबर की रात चोरों ने इसी बाजार में सुशील कुमार सिंह की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी. दुकानदारों का कहना है कि बाजार में देर रात तक पियक्कड़ों और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है और चोरी की घटना के पीछे उन्हीं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
