Saran News : पुलिस पर हमला व तोड़फोड़ मामले में पांच लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल
अमनौर थाना क्षेत्र में अपहृत बच्चे शिवम कुमार की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव और हिंसक घटनाओं के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
छपरा. अमनौर थाना क्षेत्र में अपहृत बच्चे शिवम कुमार की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव और हिंसक घटनाओं के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान उपद्रवियों द्वारा चार सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल सिंह, रोहित कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार यादव उर्फ जियान, प्रिंस कुशवाहा उर्फ विनोद कुमार सिंह और मुन्ना राम शामिल हैं. इसके अलावा एक विधि-विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है. सभी के खिलाफ आइटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिवम कुमार का शव 11 जनवरी को ग्राम मंद्रौली स्थित झाड़ी से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम के बाद 12 जनवरी को शव परिजनों को सौंपा गया. इसके बाद 13 जनवरी की सुबह परिजन एवं ग्रामीणों ने भेल्दी चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस बल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. उपद्रव के दौरान चार सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. जांच में यह तथ्य सामने आया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को उकसाया गया था. इस संबंध में भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई में एसडीपीओ के नेतृत्व में भेल्दी, अमनौर, गड़खा, मकेर और मढ़ौरा थाने की पुलिस टीम के साथ क्यूआरटी मढ़ौरा की टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
