saran news. बच्चे की हत्या के विरोध में परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस की गाड़ियां की क्षतिग्रस्त

आठ घंटे तक भेल्दी चौक पर एनएच 722 को रखा जाम, 11 जनवरी को भेल्दी के फिरोजपुर से बरामद हुआ था 11 वर्षीय शिवम का शव

By Shashi Kant Kumar | January 13, 2026 10:35 PM

भेल्दी(अमनौर). थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव के 11 वर्षीय बच्चे शिवम की हत्या के विरोध में परिजनों ने मंगलवार को सुबह आठ बजे भेल्दी चौक पर एनएच 722 को जाम कर दिया. शव को सड़क पर रखकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ ही देर में जाम की स्थिति बन गई. इसकी सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस की दो समेत तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

गंभीरता को देखते हुए अमनौर और भेल्दी थाना की पुलिस ने तुरंत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण एसपी संजय कुमार और डीएसपी नरेश मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए ले गए. इस बीच सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे करीब आठ घंटे तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा. देर शाम तक यातायात सामान्य हो सका.

31 दिसंबर से लापता था शिवम

प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने हाथ में तख्ती और मृतक शिवम की तस्वीर लेकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस हत्याकांड की ठीक से जांच नहीं कर रही है. वहीं, ग्रामीण एसपी ने कहा कि इस मामले में एसआइटी गठित कर दी गई है और फॉरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही पूरी घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. विदित हो कि 31 दिसंबर से अपने घर से लापता भेल्दी के मंदरौली गांव निवासी राजन गुप्ता के पुत्र 11 वर्षीय शिवम का शव 11 जनवरी की शाम थाना क्षेत्र के फिरोजपुर के पास एक चंवर से बरामद हुआ था. शव काफी क्षत-विक्षत था और पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद 12 जनवरी की देर रात शव घर पहुंचा और अगले दिन परिजनों ने एनएच जाम कर हंगामा किया.

पांच मई को होने वाली थी बहन की शादी

परिजनों का कहना है कि शिवम के लापता होने के बाद से ही उन्होंने थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस उसे सकुशल बरामद नहीं कर सकी. परिजनों ने पुलिस पर आगे की कार्रवाई में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता राजन गुप्ता ने रोते-बिलखते बताया कि उनका बच्चा काफी होनहार था और पढ़ाई में तेज था. घर का इकलौता चिराग था. शिवम सात बहनों में सबसे छोटा था और काफी मन्नत के बाद हुआ था. उनके अनुसार तीन बहनों की शादी हो चुकी है और चौथी बहन की शादी 5 मई को होने वाली है.

कपड़े से बहन ने शव की पहचान की

राजन गुप्ता ने बताया कि 31 दिसंबर को शिवम खाना लेकर दुकान गया था और घर का सामान व 1500 रुपये किस्त जमा करने के लिए बहन को देने कहा था. इसके बाद वह घर आया, खाना खाया और खेलने चला गया. देर संध्या तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 11 जनवरी को अमनौर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर जहरी सती गांव के निकट नहर किनारे तरवाना झाड़ी के पास कुछ महिलाओं ने किशोर का शव देखा. महिलाओं ने शोर मचाया और गांव की तरफ लौटकर लोगों को घटना की जानकारी दी. मृतक की बहन मोनी ने अपने भाई को अंतिम दिन पहनाए गए कपड़े से उसकी पहचान की.

परिजनों ने बताया कि शव मिलने से पहले भी काफी खोजबीन की गई थी. शिवम के नहीं मिलने पर थाना में लिखित शिकायत की गई थी. इसके बाद पुलिस अधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे और तहकीकात की. शव मिलने से एक दिन पूर्व एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड भी पूरे गांव में खोजबीन कर चुके थे, लेकिन बच्चा बरामद नहीं हो पाया. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका. शिवम मंदरौली मीडिल स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था और घर का इकलौता बेटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है