Saran News : स्नातक में स्किल एन्हांसमेंट कोर्स की ली गयी परीक्षा
Saran News : स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा जिले के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है.
छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा जिले के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है. आठ अप्रैल को पहली व दूसरी पाली में ग्रुप ए तथा ग्रुप बी में शामिल विषयों के स्किल एन्हांसमेंट कोर्स की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा हो रही है. उन्होंने पहली पाली में शहर के पीसी विज्ञान कॉलेज का आवश्यक निरीक्षण किया. जहां वीक्षकों को महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किया. उन्होंने बताया कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं होने देना है. प्रवेश के पूर्व छात्र-छात्राओं की सघन जांच की जा रही है. ऑब्जर्वर की टीम लगातार पहली व दूसरी पाली में केंद्रों का निरीक्षण कर रही है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 12 अप्रैल तक निर्धारित है. नौ अप्रैल को पहली व दूसरी पाली में वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
