Saran News : पानापुर में गोदाम से अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

बेतौरा गांव में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 25, 2025 9:48 PM

पानापुर. बेतौरा गांव में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. जानकारी के अनुसार डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव निवासी अंकित सिंह के करकटनुमा गोदाम में बिक्री के लिए शराब छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एएसआइ राजकुमार सिंह, उपेंद्र कुमार एवं पीएसआइ गुंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान गोदाम और उसके बाहर खड़े एक चारपहिया वाहन से 85 कार्टन फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब की कुल मात्रा लगभग 725 लीटर बतायी जा रही है. छापेमारी की भनक लगते ही मौके पर मौजूद धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस ने जब्त शराब और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है