Saran News : लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

Saran News : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत मंगलवार को आरपीएफ क्राइम ब्रांच सोनपुर ने बड़ी सफलता हासिल की.

By ALOK KUMAR | May 13, 2025 10:08 PM

प्रतिनिधि, सोनपुर. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत मंगलवार को आरपीएफ क्राइम ब्रांच सोनपुर ने बड़ी सफलता हासिल की. आरपीएफ क्राइम ब्रांच सोनपुर के इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह एवं उनकी टीम सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, अमरेश कुमार, सुनील दत्त राय, प्रधान आरक्षी राज किशोर मिश्रा और प्रधान आरक्षी चंदन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की.

इस संबंध में इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि भारती इंजीनियरिंग कंपनी के जनरेटर पावर कार में कार्यरत संविदाकर्मी गुलशन कुमार ड्यूटी के दौरान जनरेटर कार के माध्यम से विभिन्न ब्रांड की कुल 133.74 लीटर अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹1,25,000 बतायी जा रही है. गुलशन कुमार को बिहार में शराब की खरीद-बिक्री व परिवहन पर प्रतिबंध के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब लखनऊ से लाकर मुजफ्फरपुर में मोहम्मद नैयर नामक व्यक्ति को सौंपने वाला था. इसके बदले उसे 3,500 मिलने थे, लेकिन चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है