चंदपुरा पंचायत के गंगोई गांव में सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
प्रखंड अंतर्गत चंदपुरा पंचायत के गंगोई गांव में सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की.
परसा. प्रखंड अंतर्गत चंदपुरा पंचायत के गंगोई गांव में सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. अंचलाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में सोमवार को जेसीबी मशीन चलाकर गैरमजरुआ आम सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित घर और दालान को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस संबंध में सीओ अनुज कुमार ने बताया कि गंगोई गांव निवासी जालंधर साह द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि गांव के ही दरोगा साह ने गैरमजरुआ आम सरकारी भूमि पर घर और दालान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है. शिकायत मिलने के बाद अंचल प्रशासन की ओर से मामले की विधिवत जांच करायी गयी. जिसमें आवेदक का आरोप सही पाया गया. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. सीओ अनुज कुमार ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे, जिससे विधि-व्यवस्था बनी रही. प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से सड़क की चौड़ाई बढ़ गयी है. जिससे अब यातायात सुगम हो गया है और आम लोगों को राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
