Saran News : जैविक खेती को अपनाने पर दिया गया जोर
Saran News : प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया.
बनियापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीएओ अजय कुमार, मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिकों एसके राय एवं महिला किसान रीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा किसानों को समय-समय पर मीट्टी जांच कराने एवं खेतों की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिए जैविक खेती करने पर बल दिया गया. साथ ही किसानों को सरकार प्रायोजित योजनाओं सहित खरीफ फसलो की बुआई के लिये उन्नत बीज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. खरीफ फसलों में लगने वाले रोग से बचाव के लिए बुआई से पूर्व बीज उपचार करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया. मौके पर कृषि समन्वयक दयाशंकर कुमार,अब्दुल क्यूम,बीटीएम अनूप प्रकाश,अभिषेक सिंह,सलाहकार मुन्ना मांझी,चंदन कुमार,सगीर अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
