Saran News : चौकीदारी परेड में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पर दिया गया जोर
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर रविवार को जिला के विभिन्न थानों में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया.
छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर रविवार को जिला के विभिन्न थानों में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान थानेदारों की मौजूदगी में चौकीदारों की उपस्थिति दर्ज की गयी और उन्हें विशेष दिशा-निर्देश दिये गये. पुलिस अधिकारियों ने चौकीदारों को गांव-गांव में चौकसी बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी तुरंत थाना पुलिस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि चौकीदार पुलिस और जनता के बीच कड़ी का काम करते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम और सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश किया है कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने चौकीदारों को नियमित गश्ती और सतर्कता के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि उनकी सक्रियता से ही थानों को समय रहते अपराध संबंधी जानकारी मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
