Chhapra News : बारिश के कारण शहर में छह घंटे गुल रही बिजली

Chhapra News : गुरुवार को हुई तेज बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं, जब बिजली विभाग की मानसून पूर्व तैयारी की पोल खुल गयी.

By ALOK KUMAR | April 10, 2025 9:31 PM

छपरा. गुरुवार को हुई तेज बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं, जब बिजली विभाग की मानसून पूर्व तैयारी की पोल खुल गयी. छह घंटे तक शहरभर में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम के समय जब घर की महिलाएं खाना बनाने की तैयारी में थीं, बिजली न होने के कारण न केवल खाना समय पर नहीं बन पाया, बल्कि पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई. शहरभर के व्यवसायिक इलाकों में दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम पांच बजे के बाद बिजली जाने के कारण अधिकांश दुकानों को बंद करना पड़ा. दुकानदारों का कहना था कि एक तरफ बारिश हो रही थी और दूसरी ओर बिजली चली गई, ऐसे में दुकानें खोलकर बैठने का कोई मतलब नहीं था. हथुआ मार्केट और गुदरी बाजार जैसे व्यस्त इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी और बिजली न होने के कारण दुकानदारों ने शाम होते ही अपनी दुकानों के शटर गिरा दिये. इस बीच घरों में रहना भी मुश्किल हो गया, क्योंकि मच्छरों ने लोगों को तंग करना शुरू कर दिया था. हालांकि मौसम ठंडा था और पंखों की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन मच्छरों की समस्या से लोग परेशान थे. बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी कि बारिश के दौरान कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली के तारों पर उनका असर पड़ा और तार टूट गये. कुछ स्थानों पर पोल भी डैमेज हो गये थे. अधिकारियों का कहना था कि रात आठ बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल हो जायेगी, लेकिन उस समय तक भी बिजली नहीं आयी, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है