Saran News : जंक्शन के सीटीएस कार्यालय में शराब के नशे में हंगामा, कर्मचारियों की आपसी झड़प का वीडियो वायरल

छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर स्थित सेंट्रल ट्रैफिक सुपरवाइजर कार्यालय में इन दिनों अनुशासनहीनता और लापरवाही की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

By ALOK KUMAR | October 11, 2025 10:14 PM

छपरा. छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर स्थित सेंट्रल ट्रैफिक सुपरवाइजर कार्यालय में इन दिनों अनुशासनहीनता और लापरवाही की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला शुक्रवार की रात का है जब सीटीएस कार्यालय के कुछ कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर प्लेटफॉर्म पर हंगामा करते नजर आये.इस दौरान कर्मचारियों के बीच आपसी कहासुनी और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ कर्मचारी आपस में झगड़ रहे हैं और एक-दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और अन्य कर्मचारियों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. घटना के बाद रेलवे परिसर में मौजूद यात्रियों के बीच भय और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

जीआरपी ने शुरू की जांच

इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, रेलवे कर्मियों के कुछ साथियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. कई बार सीटीएस के कुछ कर्मचारी शराब के नशे में हंगामा करते हैं, लेकिन पुलिस और आरपीएफ की नियमित मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. इससे अनुशासनहीनता की घटनाएं बढ़ रही हैं. जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी दोनों की ड्यूटी नियमित रूप से होती है. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की घटनाओं का होना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है