डबल डेकर निर्माण परियोजना का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने को संयुक्त रूप से छपरा नगर निगम अंतर्गत डबल डेकर निर्माण परियोजना का पुलिस लाइन से लेकर नगरपालिका चौक के बीच स्थलीय निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | December 23, 2025 9:51 PM

छपरा. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने को संयुक्त रूप से छपरा नगर निगम अंतर्गत डबल डेकर निर्माण परियोजना का पुलिस लाइन से लेकर नगरपालिका चौक के बीच स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होने वाले स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित रैयतों से वार्ता कर मुआवजा भुगतान में आ रही बाधा को आपस में बैठकर अपर समाहर्त्ता की उपस्थिति में दूर करते हुए राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही कार्य अवरोधी संरचनाओं को तोड़ने को कहा गया. जिन्हें राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उन्हें अविलंब मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं पुल निर्माण निगम को दिया गया. उक्त स्ट्रेच में नाला निर्माण में बाधक अतिक्रमण के संबंध में मापी कराकर नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश नगर आयुक्त छपरा नगर निगम को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है