किसान गोष्ठी में रबी फसलों के उन्नत प्रबंधन पर हुई चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन के सभागार में शनिवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | December 20, 2025 10:11 PM

पानापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन के सभागार में शनिवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय झा की अध्यक्षता में आयोजित इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को रबी सीजन की फसलों के सफल उत्पादन और उनके वैज्ञानिक देख-रेख के प्रति जागरूक करना था. गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय झा ने कहा कि रबी के मौसम में गेहूं, दलहन और तेलहन की फसलों में नमी प्रबंधन और कीट नियंत्रण अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने किसानों को समय पर सिंचाई और उर्वरकों के संतुलित उपयोग की सलाह दी. तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार पाण्डेय ने आधुनिक कृषि यंत्रों और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की. गोष्ठी के दौरान उद्यान पदाधिकारी बबलू कुमार ने बागवानी फसलों और सब्जियों की खेती से होने वाले लाभ के बारे में बताया. इस मौके पर मुख्य रूप से कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह, हरिशंकर सिंह, सुनील कुमार द्विवेदी और राज कुमार राम सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है