Saran News : अनंत चतुर्दशी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, घर-घर हुई पूजा

शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अनंत चतुर्दशी का पर्व गाजे-बाजे के साथ धूम-धाम से मनाया गया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | September 6, 2025 4:01 PM

बनियापुर. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अनंत चतुर्दशी का पर्व गाजे-बाजे के साथ धूम-धाम से मनाया गया. सुबह से ही श्रदालुओं की चहल कदमी से मुख्य बजार गुलजार रहा. श्रद्धालुओं ने अपने सामर्थ्य के अनुसार बजार से फल, मिठाई , सेवई, आटा, अनन्त का धागा आदि की खरीददारी की. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान विष्णु के अनन्त रूप की पूजा की गयी. शास्त्री बृजभूषण पांडेय ने बताया की मान्यता है कि जो भी भक्त पुरे मनोयोग से इस व्रत को करता है. उनके सभी पाप कर्म और कष्ट दूर हो जाते है. वही धन-धान्य की प्राप्ति होती है. कई गांवों में सार्वजनिक स्थल पर पुरे गांव के लोग एकत्रित हो कर कथा वाचन का श्रवण किये तो कई जगहों पर लोग अपने घर पर भी अनन्त भगवान का कथा वाचन कराये. इस दिन भगवान बिष्णु की पूजा कुश की शेषनाग बनाकर की जाती है. अनंत पर्व को लेकर चारो तरफ दोपहर बाद तक माहौल भक्तिमय बना रहा. किशोर-किशोरियो में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है