शामकौरिया में की गयी गोमती नगर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

तरैया विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र रलवे स्टेशन शामकौरिया में गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग सारण जिला भाजपा पश्चिमी के जिला मंत्री सोनू कुमार सिंह उर्फ कुंवर सोनू ने रेल मंत्री से की है.

By ALOK KUMAR | December 21, 2025 8:56 PM

इसुआपुर. तरैया विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र रलवे स्टेशन शामकौरिया में गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग सारण जिला भाजपा पश्चिमी के जिला मंत्री सोनू कुमार सिंह उर्फ कुंवर सोनू ने रेल मंत्री से की है. साथ ही दो जोड़ी डीएमयू ट्रेन चलाने व शामकौरिया रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोले जाने की भी मांग की है. स्थानीय महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के माध्यम से रेलमंत्री को दिये गये मांग पत्र में कुंवर सोनू ने कहा है कि छपरा-थावे रेलखंड पर स्थित तरैया विधानसभा का इकलौता रेलवे स्टेशन शामकौरिया से रेलवे की अच्छी-खासी राजस्व की प्राप्ति होती है. बावजूद यह रेलवे स्टेशन विभागीय उपेक्षा का शिकार है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री जिला मुख्यालय छपरा बाजार करने, कोर्ट कचहरी तथा छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए कॉलेज तथा कोचिंग संस्थान जाते हैं. जिसके लिए कार्यालय समय पर जाने व आने के लिए एक भी रेलगाड़ी नहीं है. जिससे उन्हें 5 से 10 किलोमीटर दूर जाकर सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. जिससे समय की काफी बर्बादी होती है. आम लोगों को यातायात संबंधी समस्याओं से अवगत होते हुए सांसद सीग्रीवाल ने भाजपा नेता एवं आम लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगे शीघ्र पूरी होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है