परसा के ट्रक चालक की गुजरात में सड़क हादसे में मौत
थाना क्षेत्र के बनकेरवा बांध गांव निवासी शिव नाथ राय के पुत्र ट्रक चालक 35 वर्षी ओम प्रकाश राय की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
परसा. थाना क्षेत्र के बनकेरवा बांध गांव निवासी शिव नाथ राय के पुत्र ट्रक चालक 35 वर्षी ओम प्रकाश राय की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ जब ओम प्रकाश अपने ट्रक से मुंद्रा, मोरबी से पाउडर लोड कर रवाना हुए थे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह ओम प्रकाश राय गुजरात के गांधीधाम से ट्रक ट्रेलर लेकर निकले थे. इसी दौरान मुंद्रा मोखा टोल प्लाजा के पास इंडियन पंप के नजदीक ट्रेलर दुर्घटना का शिकार हो गया. जिससे ओमप्रकाश राय बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अडानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अडानी जेके हॉस्पिटल रेफर किया गया. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई. जैसे ही दुरभाष के माध्यम से यह दुखद सूचना परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया. पिता शिव नाथ राय, पत्नी पुष्पा देवी, दो पुत्र अभिषेक कुमार और अभिराज कुमार, एक पुत्री अनन्या कुमारी, भाई जय प्रकाश राय समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
