Chhapra News : शाहनेवाजपुर में मां महागौरी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Chhapra News : प्रखंड के शाहनेवाजपुर शिव मंदिर परिसर में चैत नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना के दौरान पूजा पंडाल में महिलाओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी.

By ALOK KUMAR | April 5, 2025 9:49 PM

तरैया. प्रखंड के शाहनेवाजपुर शिव मंदिर परिसर में चैत नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना के दौरान पूजा पंडाल में महिलाओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी. पं अभय तिवारी ने महागौरी पूजन के दौरान कहा कि मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और इस पूजा से नौ देवियां प्रसन्न होती हैं. अष्टमी के दिन सुबह से ही शिव मंदिर और पूजा पंडाल में स्थापित मां के दरबार में पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार गूंजने लगे. शाहनेवाजपुर शिव मंदिर के चारों ओर धूप और नैवेध की सुगंध से वातावरण स्वच्छ और भक्तिमय हो गया था. संध्या समय विशेष आरती के दौरान भक्तों की बड़ी संख्या मां के दरबार में जुटी थी. प्रसिद्ध शिव मंदिर को रंगीन लाइट से सजाया गया था, जो उसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. चैत नवरात्र के इस अवसर पर पूजा अर्चना और दर्शन करने आने वाली महिलाएं, युवतियां और नवयुवक इस पवित्र समय को यादगार बनाने के लिए मातारानी के दरबार में एक सेल्फी जरूर ले रहे थे. पूजा कमिटी के अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सचिव वीरेन्द्र राय और कमला प्रसाद ने बताया कि चैत नवरात्र के पवित्र महीने में छह वर्षों से मातारानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. इस साल भी पटना के प्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा विशेष रूप से मूर्तियां बनवाकर यहां लाकर स्थापित की गई हैं. मंदिर में स्थापित मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक और बसहा बैल पर सवार विशाल शंकर भगवान की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है