बनियापुर मेले में उमड़ा जनसैलाब, गुड़ की जलेबी और झूलों के संग मना उत्सव

मकर संक्रांति को लेकर गुरुवार को लोग काफी उत्साहित दिखे.

By ALOK KUMAR | January 15, 2026 9:53 PM

बनियापुर. मकर संक्रांति को लेकर गुरुवार को लोग काफी उत्साहित दिखे. प्रातःकाल में ठंड और कनकनी के बावजूद भी लोग स्नान-ध्यान कर चुड़ा-दही तथा लाई और तिलकुट प्रसाद के रूप में ग्रहण कर ब्राह्मणों को यथा शक्ति दान-दक्षिणा देकर अपने परिजनों के लिये मंगलमय की कामना की. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिलने से पर्व का उत्साह दुगना हो गया. इस दौरान युवाओ ने जमकर मस्ती की और धमाल मचाया. बिगत एक पखवाड़े से ठंड की वजह से बिरान पड़ा बनियापुर मेला मकर संक्रांति को काफी गुलजार दिखा. इस दौरान बच्चों ने मेले में आये झूले का जमकर लुत्फ़ उठाया. साथ ही गुड़ से बनी जलेबी के लिए प्रसिद्ध मेले में लोगो ने एक दूसरे को जलेबी और मिठाई खिलाकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इधर बनियापुर मुख्यबाजार स्थित गढ़देवी मंदिर और हनुमान मंदिर में भी सैकड़ो लोगो ने पहुंच मत्था टेककर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मकर संक्रांति के साथ ही गत एक माह से चल रहे खरमास की समाप्ति के बाद मांगलिक और शुभ कार्यो की शुरुआत होने से लोग काफी प्रसन्न दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है