Saran News : तरैया बाजार में अवैध वसूली करने वाला बदमाश गिरफ्तार

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, तरैया थाना पुलिस ने तरैया बाजार में अवैध रूप से संचालित बस व टेंपू स्टैंड से रंगदारी वसूलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By ALOK KUMAR | September 28, 2025 9:37 PM

तरैया. सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, तरैया थाना पुलिस ने तरैया बाजार में अवैध रूप से संचालित बस व टेंपू स्टैंड से रंगदारी वसूलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान रामसूबेर पटेल पिता रामसूरत प्रसाद, निवासी तरैया गांव के रूप में हुई है. इस संबंध में एएसआइ सागर पासवान के आवेदन पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामसूबेर पटेल मशरक और मढ़ौरा से आने-जाने वाली बस, ऑटो (टोटो) और टेंपू के चालकों को डरा-धमकाकर और जान से मारने की धमकी देकर अवैध और मनमानी ढंग से रुपया वसूल रहा था. इससे वाहन चालकों में दहशत का माहौल था. सूचना मिलते ही जब पुलिस टीम तरैया बाजार पहुंची, तो आरोपित अवैध बस स्टैंड से रंगदारी वसूलते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. पुलिस बल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से ₹4900 रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में उसने कबूल किया कि यह पैसा उसने बस स्टैंड से अवैध वसूली कर जमा किया था. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी रामसूबेर पटेल को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है