परसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन का निर्माण शुरू

नया भवन आजादी के समय निर्मित पुराने और जर्जर भवन की जगह लेगा, जो अब उपयोग के योग्य नहीं रह गया है

By Shashi Kant Kumar | January 13, 2026 10:38 PM

परसा . परसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिससे पदाधिकारियों, कर्मियों, आम जनता और जनप्रतिनिधियों को वर्षों से चली आ रही भवन संबंधी परेशानियों से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद है. यह नया भवन आजादी के समय निर्मित पुराने और जर्जर भवन की जगह लेगा, जो अब पूरी तरह उपयोग के योग्य नहीं रह गया था. जानकारी के अनुसार तीन मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वर्तमान में जिस भवन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय संचालित हो रहा था, वह अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था. बारिश के मौसम में छत टपकने, कमरों की कमी, संकीर्ण स्थान और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण न केवल पदाधिकारियों और कर्मियों को बल्कि आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

कार्यालय का माहौल होगा बेहतर

नए भवन के निर्माण से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कार्यों में काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है. पदाधिकारी और कर्मचारी अब व्यवस्थित एवं सुरक्षित वातावरण में अपने कार्यों का निष्पादन कर सकेंगे, जिससे कार्यक्षमता और पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी. वहीं आम जनता को राजस्व, प्रमाण-पत्र, दाखिल-खारिज सहित अन्य सरकारी कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

बताया जा रहा है कि नए भवन में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. इसमें पर्याप्त कार्यालय कक्ष, वातानुकूलित कमरे, स्वच्छ शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था, प्रतीक्षालय तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे न केवल कार्यालय का माहौल बेहतर होगा, बल्कि आम लोगों को भी स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है