Saran News : मांगों के समर्थन में 19 को कांग्रेस करेगी समाहरणालय का घेराव

Saran News : मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | May 13, 2025 10:06 PM

छपरा. मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की जबकि जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू और विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह विशेष रूप से उपस्थिति थे. बैठक में प्रदेश के दिए हुए निर्देशों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि आगामी 19 मई को जन समस्याओं को लेकर समाहरणालय का घेराव किया जाएगा. वहीं 27 मई को संविधान सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन होगा. साथ ही आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति, संगठन विस्तार आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री वीरू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम सभी को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा. ताकि चुनाव की तैयारी अच्छी प्रकार हो सके. बैठक में डॉ शंकर चौधरी, राम बाबू शर्मा, अनिल सिंह, यासीन आजाद, अब्दुल कादिर, फिरोज इकबाल, अरुण कुमार सिंह, मलिक प्रसाद यादव, अनिल कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव, दीपक कुमार शर्मा, कमलेश कुमार पाठक, अनिल कुमार यादव, सुनीता मिश्रा, अलका तिवारी, अमित नयन, फैसल अनवर, कन्हैया मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, आरिफ रजा, सरताज खान, शादाब अहमद मजहरी, रिषभ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है