Saran News : ट्रेन की चपेट में आने से सफाईकर्मी घायल

Saran News : छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर नयी दिल्ली से बरौनी जा रही क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ALOK KUMAR | May 25, 2025 9:23 PM

छपरा. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर नयी दिल्ली से बरौनी जा रही क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ला निवासी नंद किशोर राम का पुत्र बिट्टू कुमार बताया जाता है. फिलहाल वह रेलवे कॉलोनी गैस गोदाम के समीप रहता था और ट्रेनों में साफ सफाई किया करता था. इस सन्दर्भ में सफाई कर्मियों ने बताया की ट्रेन आने के बाद सफाई की जा रही थी इसी क्रम में ट्रेन खुल गया और वह उतारने के क्रम में अनियंत्रित हो गया और प्लेटफार्म से नीचे रेल लाइन पर गिर गया. जिसके बाद उसके दोनों हाथ कट गए. घटना के बाद सभी सफाई कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद सफाई कर्मियों ने मैनेजर के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया लेकिन मैनेजर ने भी मानवता का परिचय देते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को उचित इलाज कराने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है