Saran News : छपरा नगर निगम की लाइट व्यवस्था बदहाल, उप महापौर ने जतायी नाराजगी

छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और तिरंगा लाइटों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे से पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है.

By ALOK KUMAR | May 28, 2025 10:47 PM

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और तिरंगा लाइटों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे से पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वार्डों में अंधेरा पसरा हुआ है, जिससे असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है. रागिनी कुमारी ने कहा कि जब वे प्रभारी मेयर थीं, उस समय नगर निगम बोर्ड द्वारा प्रत्येक वार्ड में 30-30 स्ट्रीट लाइट और मुख्य सड़कों पर तिरंगा लाइट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. इस कार्य के लिए सॉफ्टटेक कंपनी, इलाहाबाद को ठेका दिया गया था, साथ ही कंपनी से तीन वर्षों के रखरखाव अनुबंध पर भी सहमति बनी थी. उप महापौर ने आरोप लगाया कि वर्तमान में ज्यादातर लाइटें खराब हैं और ठेका प्राप्त कंपनी द्वारा कोई मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने नगर आयुक्त से मांग की है कि कंपनी को मरम्मत कार्य के लिए बाध्य किया जाए, अन्यथा उसकी जमानत राशि जब्त कर उसे ब्लैकलिस्ट किया जाये. रागिनी कुमारी ने जनहित को देखते हुए कहा कि यदि कंपनी मरम्मत कार्य करने में असमर्थता जताती है तो नगर निगम स्वयं लाइटों की मरम्मत कराए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके. उप महापौर ने यह भी कहा कि पिछले बोर्ड की बैठक में नये स्ट्रीट लाइट और मिनी हाइमास्ट लाइटों की खरीदारी का प्रस्ताव पारित हुआ था, लेकिन आज तक यह केवल कागज़ों तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के 45 वार्डों में कई स्थानों पर लाइटें पूरी तरह से बंद हैं, जिससे अंधकार का लाभ उठाकर चोरी, छिनतई और लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कर नई लाइटों की खरीदारी सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है