Saran News : हीट वेव की चपेट में छपरा, लू से लोग बेहाल
सारण जिले में भीषण गर्मी लोगों के लिए आफत बनकर आयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं. इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
छपरा. सारण जिले में भीषण गर्मी लोगों के लिए आफत बनकर आयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं. इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. विशेष रूप से छोटे बच्चों, वृद्धों और बीमार लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पिछले एक सप्ताह से जिले में तापमान लगातार बढ़ रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री था, जो सोमवार को 39 और मंगलवार-बुधवार को 40 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी का असर ऐसा है कि सुबह 9 बजे के बाद ही बाजारों में सन्नाटा छा जाता है. लोगों ने अत्यावश्यक कार्यों को छोड़कर घर से निकलना बंद कर दिया है. हीट वेव का असर शाम 6 बजे तक महसूस किया जा रहा है. धूप इतनी तेज है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्कूल से लौटने वाले बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है.
अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की भीड़
भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के कारण जिले के सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. खासकर बुखार, उल्टी, चक्कर आना, सिर दर्द, अपच, गला सूखना और कमजोरी की शिकायत लेकर लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. छोटे बच्चों में बुखार और उल्टी की समस्या सबसे अधिक देखी जा रही है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि लू और गर्मी से प्रभावित मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल में पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने, ताजे फल खाने और हल्का भोजन करने की सलाह दी है.बिजली बनी राहत की किरण
भीषण गर्मी के बीच जिले में लगातार बिजली की आपूर्ति लोगों के लिए कुछ राहत लेकर आई है. नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी रितेश कुमार के अनुसार, जिले में वर्तमान बिजली की खपत करीब 140 मेगावाट है, जबकि आपूर्ति 235 मेगावाट की जा रही है. जिले में कुल चार लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें एक लाख शहरी और तीन लाख ग्रामीण क्षेत्र के हैं. फिलहाल 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, हालांकि गर्मी के कारण लोड बढ़ गया है. कुछ जगहों से फेज डिस्टर्बेंस की शिकायतें आयी हैं, लेकिन विभाग ने सभी लाइनमैन को सतर्क रहने और तत्काल सुधार कार्य के निर्देश दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
