Chapra News : कड़ी सुरक्षा के बीट मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शुरू

Chapra News : इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शुरू हो जाने के बाद अब शहर के आठ केंद्रों पर शनिवार से मैट्रिक परीक्षा के उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:49 PM

छपरा. इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शुरू हो जाने के बाद अब शहर के आठ केंद्रों पर शनिवार से मैट्रिक परीक्षा के उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है. इसके लिए जो केंद्र बनाये गये हैं उनमें गांधी हाइस्कूल, सारण अकैडमी, राजेंद्र कॉलेजिएट, जिला स्कूल दक्षिणी भाग, एलएनबी हाइस्कूल, मिश्रीलाल कन्या हाइस्कूल, बी सेमिनरी हाइस्कूल और जिला स्कूल नव स्थापित शामिल है.

हर दिन 61 हजार कॉपी की हो रही है जांच

मैट्रिक के लिए 433824 उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए आयी हैं. हर दिन लगभग 61 000 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का लक्ष्य रखा गया है. मूल्यांकन को लेकर सभी तरह के आवश्यक तैयारी शुक्रवार को ही पूरी कर ली गयी थी. सभी केंद्रों पर पेयजल, रोशनी की समुचित व्यवस्था की गयी है. प्रशासनिक स्तर पर मूल्यांकन कार्यो के हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. मैट्रिक परीक्षा के आंसर सीटो के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने इस बार शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 08 मूल्यांकन केन्द्र बनाया है. हाइ स्कूल के शिक्षक सह परीक्षक व प्रधान परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये है.

बीएसइबी की शानदार पहल

बीएसइबी ने अपना बेवसाइट पर पहले ही सभी परीक्षक, एमपीपी, मेकर चेकर व सुपरवाइजर को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया था. बोर्ड ने परीक्षकों को आंसर सीट में लिखित उत्तर के अनुरूप स्टेप वाइज स्टेप मार्किंग करने का निर्देश दिया है. आंसर अमूल्यांकित रहने पर बोर्ड ने कार्रवाई का प्रावधान निर्धारित किया है. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षक व एमपीपी को विरमन पत्र पर अद्यतन सत्यापित फोटो चिपका कर नियुक्ति पत्र के साथ मूल्यांकन कार्य के लिए योगदान कराया गया है. इसके अलावा मूल्यांकन कार्य से जुड़े कर्मी अगर मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर आते हैं, तो उन्हें मूल्यांकन कक्ष में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. डायरेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को ही सिर्फ मोबाइल फोन रखने का अधिकार दिया गया है. बिहार बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 27 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक इंटर का व एक मार्च से 10 मार्च तक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है.

इंटर का इन केंद्रों पर चल रहा है मूल्यांकन

पहले से इंटर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शहर के राजपूत हाई स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, जिला स्कूल छपरा, मिश्रीलाल कन्या, ब्राह्मण हाई स्कूल, गर्ल्स स्कूल छपरा और बी सेमिनरी छपरा में चल रहा है. इंटरमीडिएट के कुल 391745 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. हर दिन 55965 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है