भेल्दी में 110 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के सरायबक्स गैरेज दुकान के समीप सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 110 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया.

By ALOK KUMAR | December 23, 2025 9:43 PM

भेल्दी. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के सरायबक्स गैरेज दुकान के समीप सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 110 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया. चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब के धंधेबाजो में हड़कंप सी मच गयी है. बताते चलें कि भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भेल्दी थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है. बस क्या था. भेल्दी राकेश कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि संजय कुमार झा व पुलिस बल के साथ छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स गैरेज मिस्त्री के सामने जैसे ही पहुंचे कि एक ट्रक एनएच के किनारे खड़ी थी. चालक उसमें सवार नही था. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो सैकड़ो कार्टन अंग्रेजी शराब को देखकर भौचक रह गये. पुलिस ने ट्रक पर लदे ऑफिसर च्वाइस के 110 कार्टन शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली. 950.4 लीटर उक्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है