Saran News : महिला की मौत से परिवार में कोहराम

Saran News : नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी व दुकानदार लालबाबू सिंह की पत्नी बढ़न्ती देवी उम्र 50 वर्ष की रविवार की शाम पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:26 PM

मांझी. नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी व दुकानदार लालबाबू सिंह की पत्नी बढ़न्ती देवी उम्र 50 वर्ष की रविवार की शाम पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शनिवार को मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के बगोईया स्थित अपने मायके में अपने भाइयों को राखी बांधकर घर वापस लौटते समय स्थानीय मियांपट्टी मोड़ पर हुई बाइक दुर्घटना में मृतका बुरी तरह जख्मी हो गयी थीं. जिन्हें पहले मांझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल तथा फिर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. रविवार की शाम पटना में इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलने के बाद दरवाजे पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी तथा परिजनों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. बता दें कि मृतका को चार पुत्र हैं जिनमें से दो पुत्रों की शादी हो चुकी है. घटना के बाद शव पहुचते है पूरे गांव में कोहराम मच गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है