चुनाव के कारण सोनपुर मेला की तिथियों में बदलाव, अब नौ नवंबर को होगा शुभारंभ

विधानसभा चुनाव की घोषणा और छह नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित होने के कारण विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है.

By ALOK KUMAR | October 7, 2025 10:18 PM

सोनपुर. विधानसभा चुनाव की घोषणा और छह नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित होने के कारण विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार, सोनपुर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में छह नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है, इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप तीन नवंबर को मेला का शुभारंभ करने में कठिनाई होगी, क्योंकि सभी प्रशासनिक तंत्र मतदान कराने की तैयारी में लगे रहेंगे. इसलिए मेला की तिथियों में बदलाव करना आवश्यक है. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से एक-एक कर उनकी राय ली गयी. सभी सदस्यों की आम सहमति से मेला का आयोजन निम्नलिखित नयी तिथियों पर कराने का निर्णय लिया गया. मेला का शुभारंभ नौ नवंबर को और समापन 10 दिसंबर को होगा. इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजकर अंतिम सहमति ली जायेगी. जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर व्यवस्था पूर्व की भांति ही सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, एसडीओ स्निग्धा नेहा, एसडीपीओ प्रीतेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह, टुनटुन, लाल बाबू राय, पत्रकार शंकर सिंह, अधिवक्ता सह पत्रकार विश्वनाथ सिंह, और अधिवक्ता संघ सोनपुर के महासचिव अभय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है