Saran News : लूटकांड के विरोध में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर जताया विरोध

Saran News : बीते सोमवार को दिनदहाड़े हुए लूटकांड के विरोध में मंगलवार को एकमा बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट किया.

By ALOK KUMAR | May 27, 2025 10:19 PM

एकमा. बीते सोमवार को दिनदहाड़े हुए लूटकांड के विरोध में मंगलवार को एकमा बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रकट किया. घटना महावीर मंदिर के समीप स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर घटित हुई, जहां हथियार से लैस अपराधियों ने दुकान संचालक पंकज कुमार वर्मा को गोली मार दी और करीब तीन लाख रुपये के आभूषण और एक लाख रुपये नकद लूट ले गये.

घटना के बाद से घायल व्यवसायी का इलाज एकमा के एक निजी अस्पताल में जारी है, जबकि पुलिस अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों का कहना है कि यदि सोनारपट्टी मुहल्ले में नियमित पुलिस गश्ती होती, तो ऐसी घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि एकमा, कोपा, दाउदपुर और मांझी क्षेत्र में पहले भी कई व्यापारियों को अपराधियों ने निशाना बनाया है. व्यापारियों ने स्थायी पुलिस चेक पोस्ट की स्थापना और गश्ती पुलिस बल की तैनाती की मांग की है. इस बीच छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, नगर स्वर्णकार संघ के सचिव संजीत कुमार उर्फ नंची तथा समाजसेवी वरुण प्रकाश समेत अन्य स्वर्ण व्यवसायियों ने एकमा पहुंचकर घायल व्यवसायी से मुलाकात की और परिजनों से घटना की जानकारी ली.

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाल रही टीम

इस घटना को एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने गंभीरता से लेते हुए एसआइटी गठित कर दी है. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किये हैं. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद एकमा, कोपा, दाउदपुर और मांझी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है और बाजारों में गश्ती बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है