नाले पर अतिक्रमण करने वालों पर चला बुलडोजर, तोड़े गये छह मकानों के अवैध निर्माण

क्रिसमस डे के दिन नगर निगम की सख्त कार्रवाई ने कई लोगों का दिन बिगाड़ दिया.

By ALOK KUMAR | December 25, 2025 10:18 PM

छपरा. क्रिसमस डे के दिन नगर निगम की सख्त कार्रवाई ने कई लोगों का दिन बिगाड़ दिया. नगर निगम क्षेत्र के सरकारी बाजार में सड़क और नालों पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान करीब आधा दर्जन घरों के सड़क व नाले पर बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. कार्रवाई के बाद पूरे निगम क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में भय का माहौल बन गया है कि कहीं अगली कार्रवाई उनके इलाके में न हो जाए. वहीं इस कार्रवाई को लेकर उपनगर आयुक्त ने बताया कि नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के पत्रांक-2362 दिनांक 18.12.2025 के आलोक में यह कार्रवाई की गयी. शिक्षक विनोद राज द्वारा छत्रधारी बाजार चूड़ी गली से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था. इस मामले में निगम कार्यालय द्वारा अतिक्रमण वाद चलाया गया. मुकदमा संख्या-29/25 के तहत अमीन की प्रतिनियुक्ति कर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार की गयी और सभी को बिहार नगरपालिका अधिनियम-2007 की धारा 435 (3) के तहत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण नहीं हटाया.

नोटिस के बावजूद नहीं हटाया गया अतिक्रमण

मापी के बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हुए कई बार नोटिस जारी किये गये, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. इसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया. कार्रवाई के दायरे में आये आधा दर्जन लोगों के घरों के छज्जे, ओटे और अन्य अवैध निर्माण को तोड़ा गया. यह कार्रवाई करीब 200 मीटर क्षेत्र में की गयी. इस कार्रवाई में मं अरशद इमाम, उपनगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक, छपरा नगर निगम, भगवान बाजार थाना से पुअनि अभिनंदन कुमार एवं पुअनि महताब खान के साथ एक चौथाई सशस्त्र बल, 10 पुरुष लाठी बल और 10 महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

क्या बोले अधिकारी

अतिक्रमण हटने के बाद नाले में पानी का बहाव शुरू हो गया है और सड़क पर जलजमाव की समस्या दूर हो गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य गलियों में भी यदि अतिक्रमण पाया गया, तो वहां भी इसी तरह कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को 200 मीटर क्षेत्र में आधा दर्जन घरों के अवैध निर्माण को हटाया गया है.अरशद इमाम, उपनगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है