saran news : ऑर्केस्ट्रा में अश्लीलता का विरोध करने पर दुल्हन के भाई की चाकू से गोदकर हत्या
saran news : पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने की धक्कामुक्की व पथराव, दो पुलिसकर्मी समेत चार जख्मी
saran news : मढ़ौरा. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में शादी समारोह के दौरान चल रहे ऑर्केस्ट्रा में शराब के नशे में अश्लील हरकत और गानों का विरोध करने पर आरोपितों ने चाकू मारकर दुल्हन के भाई की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के पीछे खेत की ओर फेंक दिया. घटना की जानकारी के बाद शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. मृतक की पहचान रिंकू महतो (21 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात रिंकू महतो की बहन की शादी थी. बारात आने के बाद ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कुछ स्थानीय युवक शराब के नशे में नर्तकियों के साथ स्टेज पर चढ़कर अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार करने लगे. इसकी जानकारी दुल्हन पक्ष को मिली, तो वह ऑर्केस्ट्रा स्थल पर पहुंचा. दुल्हन पक्ष के लोगों का विरोध धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया. इसी बीच आरोपित युवकों ने रिंकू कुमार को कब्जे में ले लिया. बाद में चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो उसके रवैये से ग्रामीण नाराज दिखे. इसी बीच परिजनों के साथ धक्का-मुक्की हुई और कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एएसआइ अनिल कुमार सिंह और एएसआइ अमलेंद्र कुमार के साथ भावलपुर निवासी रामदयाल महतो और उनकी पत्नी कविता देवी जख्मी हो गयी. ग्रामीण एसपी संजय कुमार और मढ़ौरा के एसडीपीओ नरेश पासवान ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
