छपरा. छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बरादरी वार्ड संख्या 15 में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर रिटायर्ड डीएसपी रत्नेश मुखर्जी और उनके बेटे चंदन कुमार के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. घटना में दोनों को गंभीर चोटें आयीं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. रत्नेश मुखर्जी, जो कि सेंट्रल आइबी से डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हैं और उनके बेटे चंदन कुमार, जो कि चेन्नई में निजी कंपनी में कार्यरत हैं ने बताया कि वे कटरा स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में कई वर्षों से रह रहे हैं. मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. घायल डीएसपी रत्नेश मुखर्जी ने बताया कि वार्ड पार्षद, जो बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और उनके अन्य भाई दबंगई करते हैं. वे मंदिर की जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी दबाव बना कर विवाद खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमेशा धमकी दी जाती है और बुधवार को उसी कड़ी में मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस संबंध में भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष के अलावा वार्ड पार्षद की ओर से भी आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच जारी है। सभी पक्षों से बयान लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें