यात्रियों की सहायता के लिए छपरा जंक्शन पर बनाया गया बूथ

सहायता के साथ प्याऊ की भी हुई है व्यवस्था, छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भीड़ को लेकर यात्रियों के बीच पानी का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 11:07 PM

छपरा. छपरा जंक्शन पर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार के निर्देश पर भीड़ नियंत्रण को लेकर सहायता बूथ बनाया गया है. जहां पर यात्रियों को सुरक्षा के साथ साथ सहायता प्रदान की जा रही है. ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ को लेकर यात्रियों की सुरक्षा को ले आरपीएफ पूरी तरह से सजग है. अत्यधिक गर्मी के कारण प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में आरपीएफ के द्वारा यात्रियों को पानी की व्यवस्था इस बूथ पर की गयी है. भीड़ होने के कारण यात्री कई यात्री जो प्लेटफार्म पर उतरने में सक्षम नही थे. वैसे यात्रियों को पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पानी भी पिलाया गया. इस दौरान छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट समेत काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ को लेकर यात्रियों के बीच पानी का वितरण किया गया. साथ ही कई ऐसे यात्री जो प्लेटफार्म पर उतरकर भीड़ होने के कारण नल तक नहीं पहुंच रहे थे. वैसे यात्रियों के बीच पानी पीने की व्यवस्था इस स्टॉल पर की गयी थी. स्टॉल पर बड़े ही आराम के साथ यात्री पानी पीकर आरपीएफ का शुक्रिया भी अदा करते नजर आये. इस दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामजी यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version