Saran News : पद्मविभूषण पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

Saran News : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

By ALOK KUMAR | May 13, 2025 9:49 PM

छपरा. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के विकास एवं पुनरुत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. वह आजीवन बिहार के विकास के लिए संघर्ष करते रहे. हम सभी कार्यकर्ता उनके बताए हुए रास्तों पर चलने के लिए संकल्पित हैं. मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनु सिंह, जिला मंत्री सुनीता कुमारी, मीरा देवी, सह कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह, जिला मंत्री जीतू कुशवाह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, युवा मोर्चा राकेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है