saran news. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

नगरा थाना क्षेत्र के छपरा–मसरख मुख्य पथ पर योगी बाबा के समीप हुआ हादसा

By CHANDRASHEKHAR SARAN | September 18, 2025 4:22 PM

नगरा. थाना क्षेत्र के छपरा–मसरख मुख्य पथ पर योगी बाबा के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मेघनाथ सिंह के 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगरा थाना से डायल 112 की टीम पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और बीडीओ अनुभव कुमार व सीओ अभिषेक कुमार की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात डॉ देवेश चंद्र ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है