Saran News : अनियंत्रित वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

Saran News : गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव स्थित शांति होटल के समीप रविवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी.

By ALOK KUMAR | July 6, 2025 10:22 PM

छपरा. गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव स्थित शांति होटल के समीप रविवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जबकि घायल युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय साहू गांव निवासी संजय राय के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायल मनीष के परिजनों ने बताया कि वह भैसमारा नहर के समीप एक दुकान से दवा लेकर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित वाहन काफी तेज गति में था और सीधे लाइन में चल रहे दो बाइकों को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है. साथ ही वाहन चालक की गिरफ्तारी व वाहन की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है