Bihar Weather: बिहार में ठंड से सेहत पर खतरा बढ़ा, सारण में ब्रेन स्ट्रोक व बीपी के मरीज बढ़े

Bihar Weather: सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. लगभग सभी दवाएं स्टॉक में मौजूद हैं. ब्रेन स्ट्रोक व कोल्ड डायरिया के मरीजों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है.

By Ashish Jha | December 21, 2025 2:34 PM

Bihar Weather: छपरा. शीतलहर और बढ़ती ठंड का असर सदर अस्पताल की ओपीडी पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. शनिवार को ठंड के कारण अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या कम रही. आमतौर पर जहां प्रतिदिन करीब सात से आठ सौ मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचते हैं, वहीं शनिवार को यह संख्या घटकर लगभग 500 रह गयी. ठंड के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं, जिसका सीधा असर ओपीडी सेवाओं पर पड़ा है. हालांकि मरीजों की कुल संख्या में कमी जरूर आयी है, लेकिन कुछ विभागों में अब भी मरीजों की भीड़ बनी हुई है. शिशु रोग विभाग और मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे.

बुजुर्ग मरीजों की संख्या अधिक

मेडिसिन विभाग में सर्दी से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ बुजुर्ग मरीजों की संख्या अधिक रही. ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्गों में सांस की समस्या, खांसी, जुकाम, बुखार, ब्रेन स्ट्रोक व बीपी से जुड़ी परेशानियां बढ़ी हैं, जिसके चलते वे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे. वहीं शिशु रोग विभाग में भी बच्चों के मरीजों की संख्या कम नहीं रही. ठंड के मौसम में बच्चों को सर्दी-जुकाम, निमोनिया, बुखार और वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. वही हड्डी रोग, सर्जरी, दंत रोग और इएनटी विभागों में मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही. पहले व दूसरे शिफ्ट को मिलाकर ओपीडी में पिछले तीन दिनों में आये मरीजों का आंकड़ा.

  • गुरुवार -627
  • शुक्रवार -618
  • शनिवार -510

क्या कहते हैं उपाधीक्षक

इस संबंध में सदर अस्पताल, छपरा के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने कहा कि ओपीडी में सामान्य दिनों की अपेक्षा मरीज कम जरूर हुए हैं. लेकिन चाइल्ड वार्ड तथा मेडिसिन वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ी है. ठंड से प्रभावित होकर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. लगभग सभी दवाएं स्टॉक में मौजूद हैं. ब्रेन स्ट्रोक व कोल्ड डायरिया के मरीजों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश